राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग का अभियान जारी, 10 वाहनों के कटे चालान - परिवहन विभाग की कार्रवाई

भरतपुर में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चला रहा है. मंगलवार को डीग में परिवहन विभाग के उप निरीक्षक शिवराम यादव ने 10 वाहनों की जांच की, जिसमें वाहनों के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर चालान भी किया है.

डीग भरतपुर न्यूज़, Road Safety Month, परिवहन विभाग
भरतपुर के डीग में परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Jan 20, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:58 AM IST

डीग (भरतपुर).जिले में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चला रहा है. ऐसे में मंगलवार को परिवहन विभाग के उप निरीक्षक शिवराम यादव के नेतृत्व में डीग मेंसुरक्षा मानकों की दृष्टि से ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 10 वाहनों का चालान किया गया.

पढ़ें:अज्ञात वाहन से कांस्टेबल की मौत, एसपी सहित पहुंचे कई अधिकारी

इस दौरान परिवहन अधिकारी शिवराम यादव ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की सघन जांच की जा रही है और जो वाहन सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित मानकों के तहत संचालित नहीं हैं, उनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है. वहीं, लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी देकर सड़क पर सावधानी से चलने को प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम ने 10 वाहनों की जांच की है, जिसमें वाहनों के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर चालान भी किया है.

भरतपुर के डीग में परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

पढ़ें:जयपुर: NH-52 पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

भरतपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई

भरतपुर में पिछले 2 दिन में 29 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान अवैध शराब के 2,317 पव्वे जब्त किए गए है. अभियान के दौरान जिले भर में शराब तस्करों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को 17 तस्करों को दबोचा गया, साथ ही 1003 पव्वा अवैध शराब और15 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई. वहीं, सोमवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने 23 मामले दर्ज किए गए और मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान उनके कब्जे से 1314 पव्वे अवैध शराब जब्त की गई. साथ ही 289 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई. इसके अलावा 7000 लीटर वाश नष्ट कर 20 भट्टियां तोड़ीं गई.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details