डीग (भरतपुर).जिले में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चला रहा है. ऐसे में मंगलवार को परिवहन विभाग के उप निरीक्षक शिवराम यादव के नेतृत्व में डीग मेंसुरक्षा मानकों की दृष्टि से ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 10 वाहनों का चालान किया गया.
पढ़ें:अज्ञात वाहन से कांस्टेबल की मौत, एसपी सहित पहुंचे कई अधिकारी
इस दौरान परिवहन अधिकारी शिवराम यादव ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की सघन जांच की जा रही है और जो वाहन सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित मानकों के तहत संचालित नहीं हैं, उनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है. वहीं, लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी देकर सड़क पर सावधानी से चलने को प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम ने 10 वाहनों की जांच की है, जिसमें वाहनों के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर चालान भी किया है.