कामां (भरतपुर). ऐचवाड़ा गांव के पास शुक्रवार को बाइक पर सवार दंपती ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ (Road Accident in Bharatpur) गए. हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भरतपुर में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
सहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सहेड़ा गांव निवासी कंपोराम पुत्र वीरवाल अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ बाइक से कामां जा रहा था. ऐचवाड़ा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया. भरतपुर ले जाते समय रास्ते में दंपती की मौत हो गई.