भरतपुर. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुधावई के पास गुरुवार को बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने टक्कर मार (Tractor Hit Bike In Bharatpur) दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी भरतपुर के जनाना अस्पताल में उपचार करा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. वहीं ट्रैक्टर को भी दस्तयाब कर लिया है.
भरतपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत
भरतपुर में जयपुर आगरा एनएच पर एक बाइक सवार दंपती (Tractor Hit Bike in Bharatpur) को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
सेवर थाने के एएसआई अमीर चांद ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे लुधावई के पास एक सड़क दुर्घटना (Bharatpur Road Accident) होने की सूचना मिली थी. जानकारी के अनुसार नदबई क्षेत्र के गांव करीली निवासी केशव (31) और उसकी पत्नी राधा (25) गुरुवार सुबह भरतपुर के जनाना अस्पताल में उपचार कराकर लौट रहे थे. इसी दौरान लुधावई के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को आरबीएम अस्पताल को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. वहीं मौके से ट्रैक्टर को भी दस्तयाब कर लिया गया है.