राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की लगाई क्लास

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. जनसुनवाई में मंत्री से एक युवक ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आरोप लगाया कि उनके (मंत्री) लिखे पत्र को उन्होंने वापस कर दिया.

Tourism Minister Vishvendra Singh
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं

By

Published : Mar 21, 2023, 12:59 PM IST

पर्यटन मंत्री ने जनसुनवाई में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को लगाई लताड़

भरतपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग बिजली पानी सड़क और अन्य समस्या लेकर पहुंचे. जनसुनवाई के दौरान ही एक बेरोजगार युवक भी पहुंचा, जिसने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को बताया कि उनके लिखे पत्र को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने वापस लौटा दिया है. इस पर प्राचार्य को जनसुनवाई में बुलाया और मंत्री के पत्र को वापस लौटाने पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर ने जमकर लताड़ लगाई. प्राचार्य की इस लापरवाही पूर्ण रवैया पर अब जिला कलेक्टर आलोक रंजन उन्हें नोटिस देंगे.

दरअसल, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज भरतपुर में यूटीबी आधार पर नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए कुछ युवकों के लिए पत्र लिखा था, लेकिन प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल ने उस पत्र को वापस युवकों को लौटा दिया. युवक पवन सिंह ने बताया कि प्राचार्य ने ये कहते हुए पत्र लौटा दिया कि ऐसे पत्र बहुत आते हैं. मंगलवार को जनसुनवाई में युवकों ने अपनी पीड़ा पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को सुनाई. इस पर प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल को जनसुनवाई में बुलाया गया. प्राचार्य की तरफ से किए गए गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई. प्रधानमंत्री विश्वेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर ने प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल से पूछा कि आपने एक मंत्री की चिट्ठी को वापस कैसे किया. इसका जवाब दीजिए.

पढ़ें :आज विधान सभा में जनता को मिलेगा कानूनी रूप से स्वास्थ्य का अधिकार

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी जिला कलेक्टर को प्राचार्य को नोटिस देने के निर्देश दिए. इस पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल को लिखित में जवाब देने को कहा. साथ ही कहा कि इस संबंध में आपको नोटिस दिया जाएगा. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में इस बार बयाना क्षेत्र के लोग अधिक आए हैं. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में हो रही लगातार बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है इसके लिए विशेष गिरदावरी के निर्देश दे दिए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से गांव-गांव जाकर गिरदावरी की जा रही है. अभी जिले में लगातार बरसात हो रही है इसलिए बरसात रुकने पर ही किसान के असल नुकसान का पता लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details