राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा - कैबिनेट मंत्री विशवेंद्र सिंह

भरतपुर में रविवार को कैबिनेट मंत्री डीग पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने कई गावों का दौरा किया. वहीं पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों के फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

भरतपुर न्यूज , राजस्थान न्यूज, bharatpur news , rajasthan news
कैबिनेट मंत्री मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

By

Published : Mar 9, 2020, 6:23 AM IST

भरतपुर. जिले में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह रविवार शाम को डीग पहुंचे. जहां उन्होंने बहज गांव सहित कई गांवों का दौरा किया. गत दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश और ओलों से किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआयना भी किया.

कैबिनेट मंत्री मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों के लिए यह बहुत बड़ा कहर है और किसानों के लिए इससे ज्यादा बड़ी क्षति कुछ नहीं हो सकती है.

पढ़ें:मंत्री खाचरियावास की जनता को दो टूक- बीजेपी के पार्षद जीते तो काम करवाने में आएगी दिक्कत

कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि, पूर्व में फसल खराबी की 5 दिन गिरदावरी होती थी लेकिन अब यहीं गिरदावरी 15 दिन चलेगी. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि सर्वे के दौरान पटवारी, गिरदावर या अन्य किसी भी अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही पर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किसानों को अधिक से अधिक फसल मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के किसानों को अलग से पैकेज देने को भी कहा है. इस अवसर पर गांव बहज के नवनिर्वाचित सरपंच, कांग्रेस कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें. पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ग्रामीणों ने साफा पहना कर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details