भरतपुर.जिले के तीन युवा कबड्डी और दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर लाये है, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है और भारतीय किसान यूनियन अम्बाबाता, युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम सिंह फौजदार ने सभी तीनों खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान किया. 19 वर्षीय मोनू कुमार, निवासी डीग ने कुश्ती, 18 वर्षीय जगदीश कुमार ने दौड़ में, 18 वर्षीय अशोक कुमार ने कबड्डी में गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. दरअशल आल इंडिया युवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के अमृतसर में हुआ जहां जिले के तीन युवाओं ने अच्छी प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीता है.
ऑल इंडिया युवा खेल प्रतियोगिता में भरतपुर के तीन युवाओं ने जीता गोल्ड मैडल - gold medal
भरतपुर के तीन युवा कबड्डी और दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर लाये है, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है.युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम सिंह फौजदार ने सभी तीनों खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान किया.
खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली, इसके बावजूद भी उन्होंने खुद से जी तोड़ मेहनत कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. अगर उन्हें आगे अच्छी सुविधा मिली तो वह आगे बढ़कर जिले का नाम और भी रोशन कर सकेंगे. किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने बताया की आज जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक से एक प्रतिभा है लेकिन उनको आगे बढ़ने के लिए कोई भी सुविधा नहीं होने की वजह से प्रतिभा दबी रह जाती है. उनको अच्छी ट्रेनिंग नहीं मिलने से उनकी प्रतिभा दब जाती है. आज जरुरत है की जिले में अच्छी अकादमी और ट्रेनिंग के लिए कोच होने चाहिए जिससे जिले के युवा जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर सके.