भरतपुर.नगरकस्बे में गुरूवार रात जलेबी चौक बाजार के पास दरगन टेलीकॉम की दुकान का जंगला तोड़कर तीन युवकों ने गल्ले में रखे 5 सौ की नकदी और भगवान के मंदिर में रखें करीब 12 सौ रूपए चुरा ले गए. इसके अलावा रिपेयरिंग के लिए आए 4 मोबाइल और 7 बैटरी भी उड़ा ले गए.
मोबाइल की दुकान चोरों ने उड़ाए नकदी, मोबाइल और बैट्री...पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद - bharatpur
भरतपुर में गुरूवार रात दरगन टेलीकॉम की दुकान का जंगला तोड़कर तीन युवकों ने गल्ले में रखी नकदी, 4 मोबाइल और 7 बैटरी उड़ा ले गए.
तीन युवक चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
तीनों युवकों की ओर से चोरी की घटना को अंजाम देने की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में 3 लोगों में से एक युवक के चेहरे पर नकाब लगा हुआ था. जबकि दो अन्य लोगों के चेहरे साफ दिखाई पड़ रहे हैं.
चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान तीनों चोरों ने माल के बंटवारे को लेकर दुकान के अंदर ही झगड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं .दुकान मालिक हिमांशु दरगन ने नगर पुलिस में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.