भरतपुर.शहर की कन्नी गुर्जर चौराहे पर स्थित एक ज्वेलर की दुकान पर रविवार को गहने खरीदने के बहाने से आई तीन महिलाएं 12 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गई. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ, जहां एक महिला जेवरात से भरा बॉक्स चुराते हुए दिख रही है. इस मामले में पीड़ित ने मथुरा गेट थाना में मामला दर्ज करवाया है.
ज्वेलरी शॉप के संचालक बृज किशोर ने मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे दुकान पर बेटा अखिल कुमार अकेला था. इसी दौरान दुकान पर तीन महिलाएं आई और बेटे से गहने दिखाने का बोला. इस दौरान उसे दो महिलाओं ने बातों में उलझा लिया और तीसरी महिला ने नजर बचाकर काउंटर के पीछे से सोने के जेवरात का बॉक्स उठाकर पल्लू में छुपा लिया. कुछ देर बाद तीनों महिलाएं दुकान से चली गई.