राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft at Jewelry shop : गहने खरीदने के बहाने आई तीन महिलाएं, बातों में उलझाकर उड़ा ले गई 12 लाख के जेवर - ETV bharat Rajasthan news

भरतपुर में ज्वेलरी शॉप पर आई तीन महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाकर 12 लाख का गहना गायब कर लिया और रफुचक्कर हो (Theft of 12 lakh at Jewelry shop) गई. जब सीसीटीवी चेक किया तो घटना का खुलासा हुआ.

Three women fled with jewelery box
Three women fled with jewelery box

By

Published : Apr 24, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 7:25 AM IST

गहने खरीदने के बहाने आई तीन महिलाओं ने की चोरी

भरतपुर.शहर की कन्नी गुर्जर चौराहे पर स्थित एक ज्वेलर की दुकान पर रविवार को गहने खरीदने के बहाने से आई तीन महिलाएं 12 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गई. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ, जहां एक महिला जेवरात से भरा बॉक्स चुराते हुए दिख रही है. इस मामले में पीड़ित ने मथुरा गेट थाना में मामला दर्ज करवाया है.

ज्वेलरी शॉप के संचालक बृज किशोर ने मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे दुकान पर बेटा अखिल कुमार अकेला था. इसी दौरान दुकान पर तीन महिलाएं आई और बेटे से गहने दिखाने का बोला. इस दौरान उसे दो महिलाओं ने बातों में उलझा लिया और तीसरी महिला ने नजर बचाकर काउंटर के पीछे से सोने के जेवरात का बॉक्स उठाकर पल्लू में छुपा लिया. कुछ देर बाद तीनों महिलाएं दुकान से चली गई.

पढ़ें. राजस्थान: बारां में ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ का माल ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना

उन्होंने बताया कि जब बेटे ने काउंटर चेक किया तो सोने के जेवरात से भरा बॉक्स गायब था. परिवादी के अनुसार बॉक्स में 200 ग्राम सोने के जेवर थे, जिनकी बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है. बेटे अखिल ने तुरंत अपने पिता बृज किशोर को सूचना दी. जब दोनों ने सीसीटीवी चेक किया तो उसमें वही 3 महिलाओं में से एक महिला चोरी करती नजर आई. इसके बाद पीड़ित बृजेश कुमार ने घटना के संबंध में मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details