राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: पुलिस थाने में खड़ी 3 गाड़ियां जलकर राख, जांच में जुटी पुलिस - राजस्थान

भरतपुर के मथुरा गेट थाने में जब्त की गई गाड़ियों में से तीन गाड़ियों में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि तीनों गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

थाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग

By

Published : Apr 2, 2019, 8:00 PM IST

भरतपुर. मथुरा गेट थाने में जब्त की गई तीन गाड़ियों में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस थाने में खड़ी 3 गाड़ियां जलकर राख

जानकारी के मुताबिक मथुरा गेट थाने की जब्त की गई गाड़ियां कई सालों से रोड़ के किनारे खड़ी हुईं थीं. लेकिन मंगलवार शाम को अचानक गाड़ियां आग से धधकने लगीं. गाड़ियों में आग लगते देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मथुरा गेट थाने को दी, जिसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड को मौके पर ही बुलाया गया. करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मथुरा गेट थाने के एएसआई ने बताया की यहां पर करीब 20 सालों से ऐसे ही जब्त की हुई गाड़ियां खड़ी हुईं थीं. इसमें एक बार पहले भी आग लग चुकी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इस आग में तीन गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details