डीग (भरतपुर).कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कस्बे के कामां गेट पर तीन बाइक सवार संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. एसएचओ गणपतराम के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक हरियाणा के फरीदाबाद से कामां होते हुए डीग पहुंचे हैं.
पुलिस ने इनके आने की सूचना मिलने पर उन्हें रोककर पूछताछ की तो ना ही इनके पास बाइक के कागजात थे और न ही बाइक पर नम्बर प्लेट थी. ये तीनों युवक अपने आप को मेडिकल विभाग के बता रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल विभाग में होने का इनके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है.