राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना का कोहराम, कुम्हेर सरकारी अस्पताल में एक बेड पर तीन-तीन मरीज सोने को मजबूर - Kumher Government Hospital

भरतपुर जिले में जब कोरोना माहमारी फैलती जा रही है और सरकार और जिला प्रशासन माहमारी पर काबू पाने के तमाम प्रयास में जुटे हुए है तब खुद सरकारी अस्पताल की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि कुम्हेर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में मरीजों की भीड़ इस कदर है की एक बैड पर तीन से चार मरीजों को लिटाकर इलाज लेने को मजबूर होना पड़ रहा है जबकि कुम्हेर इलाके में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके है.

Kumher Government Hospital, भरतपुर न्यूज
कुम्हेर सरकारी अस्पताल में एक बेड तीन मरीज सोने को मजबूर

By

Published : Apr 11, 2021, 2:23 PM IST

भरतपुर.जिले में जब कोरोना माहमारी फैलती जा रही है और सरकार और जिला प्रशासन माहमारी पर काबू पाने के तमाम प्रयास में जुटे हुए हैं. तब खुद सरकारी अस्पताल की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि कुम्हेर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में मरीजों की भीड़ इस कदर है कि एक बेड पर तीन से चार मरीजों को लिटाकर इलाज लेने को मजबूर होना पड़ रहा है.

कुम्हेर सरकारी अस्पताल में एक बेड तीन मरीज सोने को मजबूर

कुम्हेर इलाके में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि अस्पताल में एक बेड पर तीन या चार मरीज लेटकर इलाज ले रहे हैं. इसकी मुझे जानकारी नहीं है लेकिन इसकी जांच की जाएगी और खासकर स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है. कुम्हेर में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसलिए वहां ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. एक तरफ तो सरकार लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक कर रही है लेकिन खुद अस्पताल की व्यवस्था ही गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण के ज्यादा फैलने की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें.पुलिसकर्मियों की मौत का मामला : सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा- जब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता, पोस्टमार्टम नहीं होगा

दरअसल, इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होने से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन सरकारी अस्पतालों में खासकर ग्रामीण इलाकों में बेडों की कमी के चलते एक ही बेड पर लेटकर तीन या चार मरीजों को एक ही बेड पर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details