भरतपुर.जिले के बयाना क्षेत्र में मंगलवार की रात तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर तमंचे की नोक पर बाइक सवार दो युवकों से 10 हजार रुपए लूट लिए. साथ ही उन्होंने दोनों युवकों से उनके मोबाइल भी छीन लिए. पीड़ित युवकों ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन वो चकमा देकर फरार हो गए.
इसके बाद पीड़ित युवकों ने बयाना कोतवाली थाना पहुंचकर लूट का मामला दर्ज कराया. पीड़ित युवक लोकेश ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे वह अपने दोस्त के साथ बाइक से करौली के हिंडौन से पेम्पलेट छपवा कर रिश्तेदारी में जा रहा था. जहां बयाना- रुदावल मार्ग पर बाबा पेट्रोल पंप के पास पीछे से तीन बाइक सवार आए. उन्होंने हाथ देकर बाइक रुकवाई और खुद को पुलिसकर्मी बताया.