राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : भैंस चोरी को लेकर ग्रामीणों में खूनी संघर्ष, तीन महिलाएं घायल

सीकरी में भैंस चोरी के बाद उपजे विवाद में तीन महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई हैं. जिनका स्थानीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

भैंस चोरी को लेकर ग्रामीणों में खूनी संघर्ष

By

Published : Apr 17, 2019, 6:03 PM IST

भरतपुर.सीकरी थाना क्षेत्र के कोलरी गांव में एक गरीब परिवार की भैंस चोरी हो गई. परिवार के लोगों ने शक होने पर पड़ोसी को उलहाना दिया. जिससे गुस्साए पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में तीन महिलाएं घायल हो गईं. घायलों को कस्बा सीकरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भैंस चोरी को लेकर ग्रामीणों में खूनी संघर्ष

मामला सीकरी थाना इलाके के कोलारी गांव का है. जहां भैंस चोरी को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. इस दौरान उग्र हुए लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें तीन महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गईं. जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार ने दूसरे पक्ष पर भैंस चोरी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब हमने अपनी भैंस के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने मेरे खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद मारपीट शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक जिस पर पीड़ित परिवार ने भैंस का चोरी का आरोप लगाया है वह इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुका है. जब उस पर भैंस चोरी का शक किया गया तो वह चिढ़ गया. जिसके बाद युवक ने मारपीट शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details