भरतपुर.शहर के रसाना मोहल्ला में मंगलवार दोपहर बाद एक सुलभ कॉम्प्लेक्स के रेनोवेशन के दौरान छत भरभरा कर गिर पड़ी. हादसे में कॉम्प्लेक्स में काम कर रहे 3 मजदूर छत के नीचे दब गए. छत गिरने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तीनों मजदूरों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के करीब आधा घंटे बाद पार्षद और ठेकेदार भी घटनास्थल पर पहुंचे.
छत तोड़ने के दौरान हुआ हादसा :रसाला मोहल्ला निवासी सुरेश चंद ने बताया कि कॉलोनी में सुलभ कॉम्प्लेक्स में रेनोवेशन का कार्य चल रहा था. कुछ मजदूर कॉम्प्लेक्स की पुरानी छत को तोड़ रहे थे. इसी दौरान अचानक से तेज आवाज के साथ कॉम्प्लेक्स की छत गिर पड़ी. सुरेश ने बताया कि छत गिरने की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए. कॉलोनी में हड़कंप मच गया. लोग छत के नीचे दबे मजदूरों को बचाने में जुट गए.