भरतपुर. जिले के बांसी बसुआ के पास देर रात 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. परिजन की मौत होने पर एंबुलेंस से शव लेकर लौट रहे लोगों पर शुक्रवार की सुबह काल बनकर आई. एंबुलेंस ने एक गाड़ी को इतनी जोर से टक्कर मारी कि एंबुलेंस में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस टकराने के बाद दुबारा उसी दिशा में मुड़ गई, जिस दिशा से वह आ रही थी.
दोस्त के पिता की मृत्यु होने पर लौट रहे थे भरतपुर
जानकारी के मुताबिक शहर के दीनदयाल नगर का रहने वाले 55 साल के एक व्यक्ति की अचानक देर रात तबियत खराब हो गई. जिसके बाद दिलीप को उसके बेटे रोबिन के दो दोस्त और पत्नी मनीषा जयपुर लेकर जा रहे थे लेकिन ज्यादा तबियत खराब होने के कारण दिलीप ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. दिलीप की मौत हो जाने के कारण उसे एम्बुलेंस से वापस भरतपुर लेकर आ रहे थे लेकिन बांसी बसुआ गांव के पास एम्बुलेंस के ड्राइवर को अचानक नींद आ गई और वह एक आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई.