बयाना (भरतपुर). कस्बा में वाहन चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में शनिवार को एक बार फिर एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों से तीन बाइकों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. वहीं सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.
कस्बे के विजय कॉलोनी निवासी पीड़ित सत्यनारायण बंसल ने बताया कि वह दुकान बंद कर शाम को 7 बजे घर गया था. घर के बाहर बाइक खड़ी कर घर के अंदर चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली. इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को भी थी, लेकिन अभी तक बाइक का पता नहीं चल पाया है और ना ही चोरी करने वाले ही पकड़ में आए हैं.
वहीं दूसरी ओर कस्बा से सब्जी मण्डी से एक स्कूटी, महादेव गली से एक मोटरसाइकिल और विजय कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोरों द्वारा चुराई गई है. वहीं एक मोटरसाइकिल रुदावल के भवनपुरा गांव से चोरी होने की सूचना मिल रही है.