राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के बयाना में चोरों के हौसले बुलंद, एक दिन में तीन बाइक चोरी

भरतपुर के बयाना में एक ही दिन में तीन बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. ऐसे में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

तीन बाइक चोरी होने का मामला, Three bike theft cases
बयाना में चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Feb 8, 2020, 11:47 PM IST

बयाना (भरतपुर). कस्बा में वाहन चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में शनिवार को एक बार फिर एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों से तीन बाइकों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. वहीं सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.

बयाना में चोरों के हौसले बुलंद

कस्बे के विजय कॉलोनी निवासी पीड़ित सत्यनारायण बंसल ने बताया कि वह दुकान बंद कर शाम को 7 बजे घर गया था. घर के बाहर बाइक खड़ी कर घर के अंदर चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली. इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को भी थी, लेकिन अभी तक बाइक का पता नहीं चल पाया है और ना ही चोरी करने वाले ही पकड़ में आए हैं.

वहीं दूसरी ओर कस्बा से सब्जी मण्डी से एक स्कूटी, महादेव गली से एक मोटरसाइकिल और विजय कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोरों द्वारा चुराई गई है. वहीं एक मोटरसाइकिल रुदावल के भवनपुरा गांव से चोरी होने की सूचना मिल रही है.

पढ़ेंः अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

ट्रक 24 घंटे में बरामद, बाईकों का नहीं लगा पता

कुछ दिन पहले ही रीको बयाना से दो ट्रकों को चोर चोरी कर ले गये थे, लेकिन पुलिस के बड़े अफसरों के दबाव के चलते 24 घण्टे में ही ट्रकों को बरामद कर लिया गया. लेकिन बाइक चोरियों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. गौरतलब है कि बयाना कस्बा और आसपास के क्षेत्रों से आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन अभी तक बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details