राजस्थान

rajasthan

गांवां री सरकार: 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1 हजार 539 ने भरे नामांकन

By

Published : Jan 21, 2020, 2:00 PM IST

भरतपुर पंचायत चुनाव के 103 ग्राम पंचायत में तीसरे चरण के मतदान होने हैं. वहीं 418 केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जिस पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है.

Bharatpur news, Rajasthan panchyat election 2020, भरतपुर पंचायत चुनाव, भरतपुर न्यूज
तीसरे चरण के लिए भरे गए नामांकन

भरतपुर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को आयोजित होने वाला है. वहीं तीसरे चरण के लिए भरतपुर जिले की 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1 हजार 539 लोगों ने नामांकन दाखिल किए. साथ ही 1 हजार 51 वार्ड पंचों के लिए 2 हजार 489 लोगों ने नामांकन दर्ज करवाया है.

तीसरे चरण के लिए भरे गए नामांकन

बयाना, वैर और रूपवास की ग्राम पंचायतों में कई जगह पर वार्ड पंचों के लिए एकल नामांकन हुए हैं. ऐसे में 383 लोगों का निर्विरोध वार्ड पंच बनना तय है. वार्ड पंच के लिए बयाना में 208 वार्ड में 70 और रूपवास में 105 एकल नामांकन भरे गए. जानकारी के अनुसार बयाना की 40 ग्राम पंचायतों में 630 लोगों ने, रूपवास में 32 ग्राम पंचायतों में 480 लोगों ने और वैर में 25 ग्राम पंचायतों में 429 लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

द्वितीय चरण में 418 केंद्र संवेदनशील...

वहीं पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की पंचायत समिति कुम्हेर, सेवर, नदबई, उच्चैन और भुसावर में 418 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की ओर से अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है.

यह भी पढ़ें. मेवात से बनीं राजस्थान की सबसे युवा सरपंच, 21 साल की उम्र में असरूनी खान का कमाल

द्वितीय चरण में 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान...

द्वितीय चरण में पंचायत समिति कुम्हेर, सेवर, नदबई, उच्चैन और भुसावर की 153 ग्राम पंचायतों के 555 मतदान केन्द्रों पर 22 जनवरी को मतदान किया जाएगा. इन पंचायतों में 5 लाख 62 हजार 183 मतदाता हैं. जिनमें से 3 लाख 251 पुरूष मतदाता, 2 लाख 61 हजार 931 महिला मतदाता और 1 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं.

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत कुम्हेर, सेवर, नदबई, उच्चैन और भुसावर में 22 जनवरी को मतदान होना है. साथ ही तीसरे चरण के तहत 29 जनवरी को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details