भरतपुर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को आयोजित होने वाला है. वहीं तीसरे चरण के लिए भरतपुर जिले की 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1 हजार 539 लोगों ने नामांकन दाखिल किए. साथ ही 1 हजार 51 वार्ड पंचों के लिए 2 हजार 489 लोगों ने नामांकन दर्ज करवाया है.
बयाना, वैर और रूपवास की ग्राम पंचायतों में कई जगह पर वार्ड पंचों के लिए एकल नामांकन हुए हैं. ऐसे में 383 लोगों का निर्विरोध वार्ड पंच बनना तय है. वार्ड पंच के लिए बयाना में 208 वार्ड में 70 और रूपवास में 105 एकल नामांकन भरे गए. जानकारी के अनुसार बयाना की 40 ग्राम पंचायतों में 630 लोगों ने, रूपवास में 32 ग्राम पंचायतों में 480 लोगों ने और वैर में 25 ग्राम पंचायतों में 429 लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
द्वितीय चरण में 418 केंद्र संवेदनशील...
वहीं पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की पंचायत समिति कुम्हेर, सेवर, नदबई, उच्चैन और भुसावर में 418 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की ओर से अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है.