राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में सुनसान पड़े मकान में चोरी, करीब एक लाख रुपए के समान पर चोरों ने किया हाथ साफ - Theft incident in rajasthan

भरतपुर में बीती रात पुष्प वाटिका कॉलोनी में कुछ चोरों ने एक सुने पड़े मकान में जमकर उत्पात मचाया. इसके बाद मकान में रखी लाखों के सामान को लुटकर चोर फरार हो गए. सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना मकान के मालिक को दी. जिसके बाद मौके पर मकान मालिक पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
सुनसान पड़े मकान में चोरी

By

Published : Dec 2, 2020, 2:26 PM IST

भरतपुर. बीती रात पुष्प वाटिका कॉलोनी में कुछ चोरों ने एक सुने पड़े मकान में जमकर उत्पात मचाया. और मकान में रखी गई लाखों की कीमती सामानों को लुटकर फरार हो गए. मकान मालिक घर का ताला लगाकर अपने गांव गए हुए थे.

सुनसान पड़े मकान में चोरी

सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना मकान के मालिक को दी. जिसके बाद मौके पर मकान मालिक पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई. मकान मालिक ने बताया कि शहर के पुष्प वाटिका कॉलोनी में उनका मकान है और वह बाहर नौकरी करते हैं. घर के बाकी के सदस्य खेती के काम से अपने गाँव चकदारापुर गए हुए थे.

पढे़.pfizer-biontech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी

बीती रात कुछ चोरों ने उनके मकान पर धावा बोल दिया. और 5 कमरों का ताला तोड़ कर नकदी जेवरात और कीमती कपड़े ले उड़े. घर में करीब 300 ग्राम चांदी सहित कुछ नकदी और सोने जेवरात रखे हुए थे जो कि लॉकर में बंद थे. उसके बाद चोरों ने लॉकर का ताला तोड़कर सारे सामना पर हाथ साफ कर दिया.

इसके बाद सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर का सामान बाहर बिखरा हुआ देखा तो मकान मालिक को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मकान मालिक अपने घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मकान मालिक के अनुसार उनके घर से 1 लाख रुपये की चोरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details