भरतपुर.जिले के भुसावर कस्बे के बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में बुधवार रात अज्ञात चोर घुस गए. चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और तिजोरी को गैस कटर से काटने का प्रसाय किया, लेकिन असफल रहे. इस पर चोर बाहर रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. गुरुवार सुबह जब हलवाई का कार्य कर रहे लोगों ने देखा तो सर्राफा व्यवसायी को सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
भरतपुर: सेंध लगाकर ज्वैलर्स की दुकान में घुसे चोर, तिजोरी काटने में रहे नाकाम - भरतपुर न्यूज
जिले के भुसावर कस्बे के बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में बुधवार रात अज्ञात चोर घुस गए. चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और तिजोरी को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इस पर चोर बाहर रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: जयपुर एयरपोर्ट की नालियों में मिला 15 करोड़ से अधिक का सोना
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी बाल स्वरूप सर्राफा व्यवसायी की मुख्य बाजार में ज्वैलर्स की दुकान है. बुधवार रात दुकान के पीछे स्कूल की इमारत की दीवार तोड़ने के बाद दुकान में घुसे.दुकान में तिजोरी को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहा. आरोप है कि चोरों ने दुकान में रखे सोने-चांदी के सामान को चोरी कर लिया. हालांकि, अभी तक दुकानदार ने रिपोर्ट नहीं दी है. ऐसे में कितना सामान चोरी हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिली है. घटना की सूचना पर सीओ निहाल मीणा, थाना प्रभारी जयराम कृष्ण व वैर के हरलाल मीणा मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस की मामले की जांच कर रही है.