भरतपुर.घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाल जीवन के लिए इंसान कई प्रकार के जतन करता (Plants Will Bring Positive Energy To life) है. कोई अध्यात्म की राह पर चलता है तो कोई ज्योतिष की शरण में जाता है. लेकिन हिन्दू धार्मिक ग्रंथों में जीवन में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व बताया गया है. अलग-अलग नक्षत्र के अनुसार 27 प्रकार के पौधों को लगाने और उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव का वर्णन किया गया है. इनमें से भी 5 पौधे ऐसे हैं जिनको किसी भी नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति अपने घर में लगाकर सुखमय जीवन का मार्ग प्रसस्त कर सकते हैं.
तुलसी का पौधा :वैदिक पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि तुलसी का पौधा बहुत ही (Planting Tulsi for Positivity) शुभ, पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा वाला पौधा होता है. यदि यह पौधा घर में लगा होता है तो पूरे घर की नकारात्मक शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और घर में सुख समृद्धि लाता है.
हरश्रृंगार : यह पौधा सुगंध और समृद्धि का सूचक होता है. इसे किसी भी नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति आने घर में लगा सकते हैं. यह पौधा जिस घर में लगा होता है उस घर में निवास करने वाले लोगों का जीवन सुगंध और समृद्धि से भर जाता है. उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं.