भरतपुर.जिले के डीग और पहाड़ी पंचायत समितियों की 72 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. दोपहर 12 बजे तक डीग पंचायत समिति क्षेत्र में 20.21% और पहाड़ी में 28.99% मतदान हुआ. वहीं पहाड़ी क्षेत्र के भौंरी मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मतदान केंद्र पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.
जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र के भौरी ग्राम पंचायत में मतदान को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.