कामां (भरतपुर). कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद पूरे नगर पालिका क्षेत्र की राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सभी जगह मुस्तैदी से पुलिसकर्मी तैनात हैं. फिर भी क्षेत्र में चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं कि चंद्रमा जी मंदिर के पास चोरों ने सार्वजनिक सुलभ कांप्लेक्स को निशाना बनाते हुए 3 एसी चोरी कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां कस्बा के चंद्रमा जी मंदिर के पास नगरपालिका कामां द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया था, जहां देर रात को अज्ञात चोर ने सार्वजनिक सुलभ काम्प्लेक्स से 3 एसी चोरी कर ले गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लेकर मामले की जांच में जुट गई है.