राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर खोलकर 5 मोबाइल सहित 3 हजार रुपए ले उड़े - bharatpur crime news

भरतपुर में चोरों ने एक मोबाइल दुकान से 3 हजार रुपये, 5 मोबाइल सहित कई कीमती सामान चुरा लिया. वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पर व्यापारी संघ ने कहा कि चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

भरतपुर न्यूज, व्यापार संघ, theft in mobile shop, bharatpur news

By

Published : Nov 6, 2019, 6:19 PM IST

भरतपुर.मंगलवार देर रात चोरों ने रुदावल रोड पर एक मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दुकान के अंदर की खिड़की को तोड़कर दुकान का पूरा काउंटर उठाकर ले गए. साथ ही चोरों ने गल्ले को तोड़कर 3 हजार रुपये, 5 मोबाइल, चार्जर कैमरा सहित कई कीमती सामान चुरा लिया.

भरतपुर में मोबाइल दुकान में चोरी

बता दें कि जिले में लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है. चोर रुदावल रोड पर मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए और दुकान के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं चोर दुकान के अंदर की खिड़की को तोड़कर दुकान का पूरा काउंटर उठा कर ले गए. साथ ही गल्ले को तोड़कर 3 हजार रुपये और 5 मोबाइल, चार्जर कैमरा सहित सामान चुरा लिया.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: मरीज की मौत होने पर परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा. गेट के सीसे तोड़े

सुबह जब दुकान का मालिक दुकान खोलने पहुंचा. तब उसने अपनी दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. जिसके बाद चोरी की सूचना पर मौके पर व्यापार संघ के लोग इकट्ठे हो गए. दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें. भरतपुर में CID और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वैर क्षेत्र के एक गांव से करीब 200 किलो गांजा बरामद

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर व्यापारियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मोबाइल की दुकान के बगल में परचून की दुकान पर चोरों ने सेंध लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details