भरतपुर. बयाना कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर एक में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया. चोरों ने दोनों मकानों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए. वहीं तीसरे मकान में घुसकर कुंडी लगाने की आवाज से गृहस्वामी के जागने पर चोर मौके से भाग निकले. घटना को लेकर पीड़ित की ओर से पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
भरतपुर में चोरों ने कई घरों के तोड़े ताले...लाखों के माल पर किया हाथ साफ
भरतपुर में बीती रात चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए.
आदर्श नगर सेक्टर एक निवासी बीमा एजेंट का कार्य करने वाले सरदार अमरजीत सिंह ने घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी, और वह खुद बीमार वृद्ध मां के पास ऊपर की मंजिल पर सोया हुआ था. तड़के करीब तीन बजे चोर दरवाजे की कुंडी काटकर मकान में घुस आए तथा सूनी पड़ी नीचे की मंजिल के कमरों में घुसकर आलमारियों, बैड, दीवान व सूटकेसों को तोड़ कर करीब 10 हजार की नकदी व 80 हजार के सोने-चांदी के जेवरातों चैन, कुंडल, टॉप्स, पायजेब, अंगूठी आदि को चुरा ले गए। चोर कुछ कीमती साड़ियों को भी ले गए. चोरों ने पड़ोस में जुगलकिशोर राजौरिया के घर में भी वारदात को अंजाम देते हुए 7 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. राजौरिया के मकान में किराएदार सुरेन्द्र मीना के कमरे के गेट को काटकर उसमें से सामान चुरा ले गए. लेकिन किराएदार के नहीं होने से चोरी गए माल का पता नहीं लग सका. इसके बाद चोर पास ही स्थित रिटायर्ड तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के मकान में भी घुसे तथा बाहर से कमरों की कुंडी लगाने पर जगार हो जाने पर भाग छूटे.