राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में मोबाइल छीनने का युवक ने विरोध किया तो मारी गोली - juraha police station bharatpur

भरतपुर में दो बाइक सवारों ने एक व्यापारी का मोबाइल छीना. जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर होने पर भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारी युवक को गोली, man shot in bharatpur, जुरहरा थाना, rbm hospital bharatpur

By

Published : Sep 12, 2019, 2:27 PM IST

भरतपुर.जिले में दिन-ब-दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी दिन दहाड़े कहीं भी वारदात करने से नहीं चूकते और अगर कोई उनका विरोध करता है तो वह फायरिंग तक कर देते है. जुरहरा थाना इलाके में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला.

भरतपुर में युवक को गोली मारी

बता दें कि एक मजीद नाम का युवक अपनी दूकान पर बैठा था. वह अपना मोबाइल चला रहा था तभी मोटर साइकिल पर दो युवक आये. बदमाश मजीद के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. लेकिन मजीद ने उन पर पीछे से पत्त्थर फेंका और वह पत्थर मोटर साइकिल पर पीछे बैठे युवक को जा लगी. तभी मोटर साइकिल से दोनों युवक गिर गए. इतने में मजीद दोनों युवकों के पास पंहुचा. तभी मोटर साइकिल से गिरे एक बदमाश ने मजीद पर गोली चला दी, जिसके बाद गोली सीधे मजीद के हाथ में लगी. गोली लगते ही मजीद सड़क पर गिर गया और बदमाश मोटर साइकिल छोड़ वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. भरतपुर में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सुचना जुरहरा थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजीद को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन मजीद की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया. मजीद के पिता ने इस घटना की एफआईआर करवा दी है. फिलहाल पुलिस बाइक के नंबर ट्रेस कर अपराधियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details