राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: दिनदहाड़े दुकान के गल्ले से बाइक सवार ने उड़ाए 3300 रुपए - Theft from shop in Bharatpur

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में अज्ञात बाइक सवार ने एक दुकान के गल्ले से 3300 सौ रुपए उड़ा ले गया. घटना के समय दुकान का मालिक नजदीकी सुलभ कॉम्पलेक्स में गया था. दुकानदार ने बताया कि अज्ञात युवक हरियाणा नंबर की बाइक पर सवार था.

Theft from shop in Bharatpur,  Theft in Bharatpur
दुकान के गल्ले से अज्ञात ने उड़या 3300 सौ रुपए

By

Published : Jan 31, 2021, 11:09 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में शनिवार को दिनदहाड़े बस स्टैंड इलाके में बाइक पर आए एक चोर ने मौका पाकर एक दुकान के गल्ले से 3300 रुपए साफ कर दिए. दुकान मालिक पास के सुलभ कॉम्पलेक्स में लघुशंका करने गया था. इस बीच हरियाणा नंबर की बाइक पर आए चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार को जैसे ही घटना का पता चला उसने बाइक सवार युवक की बाजार में तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा.

पीड़ित दुकानदार मूलचंद प्रजापत ने बताया कि शनिवार देर शाम वह दुकान के पास ही बजरिया चौराहे पर बने सुलभ कॉम्प्लेक्स में गया था. उस समय दुकान के सामने एक युवक अपनी बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था.

दुकानदार जब वापस लौटा तो युवक उसे देखकर बाइक लेकर भाग गया. दुकानदार को शक हुआ तो उसने तुरंत अपनी दुकान का गल्ला देखा. गल्ले में से 3300 रुपए गायब थे.

पढ़ें-भरतपुर में साहिबा हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने बयाना के जंगलों से किया आरोपी को गिरफ्तार

दुकानदार ने बताया कि अज्ञात युवक हरियाणा नंबर की बाइक पर था. गल्ले में से 3300 रुपए गायब होने की जानकारी मिलते ही तुरंत बाइक सवार को बाजार में भी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details