भरतपुर. जिले के कुम्हा गांव में मंगलवार देर शाम हुई हत्या के बाद बुधवार को मृतक धनपाल के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद जब धनपाल के परिजन उसके शव को लेकर गांव जा रहे थे. तभी शहर के सोगरिया मोहल्ले के पास मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस रोकी. इतने में वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस व लोगों के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस जाप्ते ने शव को दूसरी एम्बुलेंस में रख मृतक के गांव पहुंचाया.
मृतक के परिजनों के मुताबिक वह पोस्टमार्टम करवा कर शव को गांव ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दाह संस्कार की सामग्री के लिए मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस को रुकवाना चाहा. तभी क्यूआरटी फोर्स के पुलिस कर्मियों ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पास में जाटव बस्ती होने के कारण मौके पर भारी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जबरन शव को एक एम्बुलेंस से निकाल कर दूसरी एम्बुलेंस में रख गांव पहुंचाया, जहां पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.