राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

न्याय की आस में रेप पीड़िता को भटकना पड़ रहा है दर-दर - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके की एक रेप पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण उसको इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद सोमवार को रेप पीड़िता न्याय की उम्मीद में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

bharatpur news, bharatpur crime news
न्याय की आस में भटकना पड़ रहा दर दर

By

Published : Jul 27, 2020, 8:21 PM IST

भरतपुर. जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके की एक रेप पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण उसको इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद सोमवार को रेप पीड़िता न्याय की उम्मीद में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया की पीड़िता अपनी मौसी के घर गई हुई थी. 13 मई को रात मौसी के देवर और एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की आवाज सुन उसकी मौसी और मौसा भी उसे खोजने के लिए बाहर आए. तभी आरोपियों को किसी के आने की भनक लगी और वह मौके से भाग खड़े हुए.

पढ़ेंःराजस्थान में नहीं थम रही हैवानियत, अब धौलपुर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

जिसके बाद पीड़िता के परिजन थाने में घटना का मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी गई. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट के जरिये मामला दर्ज करवाया. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि कोर्ट के द्बारा मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इस घटना को 2 महीने से भी ज्यादा बीत चुके हैं और आरोपी खुले में घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details