राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: प्रियंका गांधी से एक मुलाकात के बाद दुष्कर्म पीड़िता को मिली सुरक्षा, 10 महीने बाद जगी न्याय की उम्मीद - Kaman News

भरतपुर की एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को 10 महीनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. मंगलवार को पीड़िता ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

CM Ashok Gehlot instructions,  Victim wandering for justice for 10 months
10 महीने बाद जगी न्याय की उम्मीद

By

Published : Feb 24, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 11:03 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता दस महीने से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. थाना अधिकारी, डीएसपी, एसपी, कलेक्टर और आईजी से मुलाकात के बावजूद पीड़िता को 10 महीने बाद भी न्याय नहीं मिल पाया. इसके बाद पीड़िता ने मंगलवार को मथुरा जिले के दौरे पर आई प्रियंका गांधी से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई.

10 महीने बाद जगी न्याय की उम्मीद

पढ़ें- महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, शराब पीने की वजह से होता था झगड़ा

पीड़िता से मामले की जानकारी लेने के बाद प्रियंका गांधी ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब पुलिस ने पीड़िता के घर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. पीड़िता के घर पर एक एएसआई सहित एक हेड कांस्टेबल और तीन आरएसी की हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल 2020 को गांव के ही 3 युवकों ने पीड़िता का अपहरण किया और इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने जुरहरा थाना में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन 10 महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें- विधवा महिला की हत्या का पर्दाफाश: CCTV की मदद से हत्यारों के घर पहुंची पुलिस, 2 गिरफ्तार

पीड़िता और उसके परिजन पिछले 10 महीने से आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग को लेकर थानाधिकारी, कामां डीएसपी, एसपी, आईजी और कलेक्टर से कई बार मुलाकात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने मंगलवार को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को अपना दुखड़ा सुनाया. इसके बाद अब पुलिस हरकत में आई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मंगलवार रात को डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस जाप्ते के साथ गांव पहुंचे, जहां आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई. साथ ही पीड़िता के घर पुलिस जाप्ता सुरक्षा के लिए तैनात किया गया.

Last Updated : Feb 24, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details