कामां (भरतपुर). क्षेत्र की कैथवाड़ा पुलिस ने 20 फरवरी को गांव गढ़ीझीलपट्टी में आयोजित शादी की डांस पार्टी में तमंचे को लहराते हुए फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए युवक से उसके अन्य साथियों के बारे में और अवैध हथियार कहां से प्राप्त हुआ है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन में गठित टीम ने गांव गढ़ीझीलपट्टी में शादी समारोह में आयोजित डांस पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक मुरसलीम पुत्र फजरू जाति मेव निवासी घोघोर थाना कैथवाडा को बाढ़ चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.