राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी की डांस पार्टी में तमंचे को लहराते हुए फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद - अवैध हथियार जिंदा कारतूस बरामद

भरतपुर के कामां में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी की डांस पार्टी में तमंचे को लहराते हुए फायरिंग करने वाले युवक को गरिफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 315 बोर अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.

शादी में तमंचे लहराते हुए फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, one who fired the fire at the wedding arrested
शादी में तमंचे लहराते हुए फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 7:57 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र की कैथवाड़ा पुलिस ने 20 फरवरी को गांव गढ़ीझीलपट्टी में आयोजित शादी की डांस पार्टी में तमंचे को लहराते हुए फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए युवक से उसके अन्य साथियों के बारे में और अवैध हथियार कहां से प्राप्त हुआ है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

शादी में तमंचे लहराते हुए फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन में गठित टीम ने गांव गढ़ीझीलपट्टी में शादी समारोह में आयोजित डांस पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक मुरसलीम पुत्र फजरू जाति मेव निवासी घोघोर थाना कैथवाडा को बाढ़ चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.

पूछताछ में उसने बताया कि शादी की डांस पार्टी में उसने गानों का मजा लेते हुए इसी हथियार से फायरिंग की थी. पुलिस की ओर से उक्त युवक से उसके अन्य साथियों और हथियार कहां से प्राप्त किए इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-धौलपुर-आगरा सीमा पर पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक घायल

उल्लेखनीय है कि शादी समारोह में डांस पार्टी के अलग-अलग चार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने कैथवाडा थाना पुलिस को तुरंत प्रभाव से आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए टीम का गठन किया गया था. बाद में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि अन्य फायरिंग करने वाले युवकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details