कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र ऑनलाइन ठगी के नाम से देश भर में जाना जाता है. यहां अन्य राज्यों के लोगों को ऑनलाइन ठगी के नाम पर शिकार बनाया जाता हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता है. वैसे वैसे ठगों के तरीके भी बदलते जाते हैं. अब ठग बदमाशों ने अपना तरीका खोजा है. अब मेवात क्षेत्र में ठग बदमाशों ने ऑनलाइन व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए महिलाओं द्वारा राजकीय कर्मचारियों को अश्लीलता परोसकर उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है.
डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र में ठगी का धंधा काफी लंबे समय से चलता हुआ आ रहा है. सबसे पहले कामां क्षेत्र में पीतल की ईंट को सोने की ईंट बताकर अन्य राज्यों के लोगों को सस्ती दरों में सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी का कारोबार किया जाता था, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया, ठग बदमाशों ने भी अपना तरीका बदल दिया. जिसके बाद ठग बदमाशों ने सोशल मीडिया का जमाना आते ही ऑनलाइन ठगी का कारोबार शुरू कर दिया. जिसमें सबसे पहले जस्ट डायल और ओएलएक्स के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाने लगा. लेकिन पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती के साथ-साथ कामां क्षेत्र के प्रमुख चौराहे सहित बसों में चेतावनी स्टिकर लगाकर अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा रहा है.
पुलिस सख्ती के चलते बदमाशों का ऑनलाइन ठगी का कारोबार बंद होता नजर आया. तो ठग बदमाशों ने अब अपना नया तरीका इजाद कर लिया है. जिसमें वह कामां क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में कार्यरत अन्य जिले सहित अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. जिसमें वह महिलाओं के माध्यम से कर्मचारियों के सामने व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए अश्लीलता परोसते हैं और उनकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं.
जिसके बाद उस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ठगते हैं. जिसका कामां उपखंड के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक ने लिखित तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है. जिसका मामला दर्ज कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
कैसे बनाते हैं अश्लील वीडियो
कामां क्षेत्र में ठग बदमाशों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. जो सबसे पहले कामां क्षेत्र में राजकीय कार्यालयों में कार्यरत भोले-भाले और सीधे-साधे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं. जिसके बाद उस व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर लेकर महिला के द्वारा व्हाट्सएप कॉल कराकर उससे दोस्ती करते हैं और उसे अपने जाल में फंसा लेते हैं. जिसके बाद वह सीधा व्यक्ति ठग बदमाशों के जाल में आ जाता है, फिर उसे अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर भेजी जाती हैं. जिसके बाद ठग बदमाशों के साथ काम करने वाली महिला द्वारा व्हाट्सएप पर अश्लीलता पूर्वक वीडियो कॉल करती है. जिसकी ठग बदमाश स्क्रीन रिकॉर्डर द्वारा रिकॉर्डिंग कर लेते हैं.
अश्लीलता पूर्वक की गई रिकॉर्डिंग को उस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजा जाता है और उसे मानसिक रूप से परेशान कर उससे पैसे ठगे जाते हैं. जो व्यक्ति पैसे नहीं देता उस व्यक्ति को वीडियो वायरल करने की और निलंबित कराने सहित बदनाम करने की धमकी देते हैं. जिसके बाद भोले-भाले व्यक्ति बदनामी के डर से ठग बदमाशों को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते हैं.
क्यों है ठग बदमाशों के हौसले बुलंद