राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : कनपटी पर पिस्टल तानकर दवा सप्लायर से बदमाश लूट ले गए कैश और चेक - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर जिले के कामां में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जहां दो दवा सप्लायरों की कार को बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट कर कनपटी पर कट्टा लगाकर करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी और चेक लूट ले गए.

Looted by Bullet on head, कनपटी पर कट्‌टा लगाकर लूट
दवा सप्लायरों से लूट

By

Published : Nov 30, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:07 AM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जहां सोमवार को दवाई सप्लाई कर भरतपुर लौट रहे दो दवा सप्लायरों को कामां डीग मार्ग पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने रोक लिया और कार की चाबी निकालकर उनके साथ मारपीट कर कनपटी पर कट्टा लगाकर करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी और चेक लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है.

दवा सप्लायरों से लूट

जानकारी के अनुसार भरतपुर की शंकर मेडिकल एजेंसी के दो दवा सप्लायर अनिल शर्मा और महेश चंद्र शर्मा कार में सवार होकर तगादे की रकम लेकर वापस भरतपुर लौट रहे थे. इसी दौरान कामां डीग मार्ग पर इंद्रौली गांव के निकट राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पीछे से आए पल्सर बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनकी कार को आकर रोक लिया.

पढे़ंःराजस्थान : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव कल...मतदान की सभी तैयारियां पूरी

बाद में कहने लगे कि एक्सीडेंट करके आए हो, इसी दौरान मौका पाकर तीनो हथियारबंद बदमाशों ने कार की चाबी निकाल ली और दोनों चालक और परिचालक के कनपटी पर कट्टा लगाकर कार में रखी करीब एक लाख तीस हजार रूपये की नगदी और डेढ लाख रूपये को दो सेल्फ चेक लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details