भरतपुर.जिले के नोह गांव में बुधवार को करीब पांच बदमाशों ने योगेश नाम के युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें योगेश बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक योगेश अपने घर पर पत्नी और बच्चों के साथ था. तभी गांव के पांच बदमाश आए और योगेश के घर में जबरन घुस गए और योगेश पर सरियों और धारदार हथियारों से वार कर दिया.
भरतपुर बदमाशों ने घर मे घुसकर पति-पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला...पति की हालत नाजुक - jaipur
भरतपुर में पांच बदमाशों ने एक युवक पर सरियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे नाजुक हालत में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर्स ने उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया है.
जब योगेश की पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की तो उन बदमाशों ने योगेश की पत्नी की भी पिटाई कर दी. लेकिन योगेश के बच्चे घर के बाहर निकल गए और घर के बाहर बैठे योगेश के भाई मानवेन्द्र को पूरी घटना बताई. जब तक भाई घर पहुंचा. तबतक पांचों बदमाश योगेश की पिटाई कर वहां से भाग चुके थे.
जिसके बाद मानवेन्द्र योगेश और उसकी पत्नी को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पंहुचा. लेकिन योगेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया.वहीं योगेश की पत्नी को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. जिसका अस्पताल में इलाज़ जारी है. फिलहाल योगेश के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट चिकसाना थाने में दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.