राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर कलेक्ट्रेट में निकाय चुनाव में नामांकन भरने वालों का लगा रहा तांता, सोमवार को आखिरी दिन - Returning Officer Ummedi Lal Meena

भरतपुर में जिला कलेक्ट्रेट में नगर निकाय चुनाव के नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा है. दलअसल, सोमवार का दिन निकाय चुनाव के नामांकन भरने का सेकेण्ड लास्ट दिन है. जिसके चलते और जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन भरने वालों की काफी भीड़ दिखाई दी.

भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट, Returning Officer Ummedi Lal Meena

By

Published : Nov 4, 2019, 4:45 PM IST

भरतपुर.जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को नगर निकाय चुनाल के लिए नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट पूरी तरह से फाइनल नहीं की है. लेकिन, जिस-जिस प्रत्याशी का नाम फाइनल हो गया है वह सोमवार को निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए ढ़ोल-नगाड़ों और भारी समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. बता दें कि प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थक जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर खूब झूमते दिखाई दिए और अपना पर्चा दाखिल किया.

जिला कलेक्ट्रेट में लगा नामांकन भरने वालों तांता

इस बीच रिटर्निग अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा ने बताया की पहले दो दिन पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए नामांकन काफी कम भरे थे. लेकिन सोमवार निकाय चुनाव के नामांकन भरने का सेकण्ड लास्ट दिन है. इसलिए नामांकन भरने वालों की भीड़ काफी है और जिला कलेक्ट्रेट परिसर प्रत्याशियों के समर्थकों से भरा हुआ है.

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया हुआ है. जिससे आचार सहिंता का कही उलंघन न हो सके और शांति पूर्ण प्रत्याशी अपना पर्चा भर सके. साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के नेता जिला कलेक्ट्रेट अपने प्रत्याशियों की हौसला अफजाई करने के लिए पहुंच रहे है और अपने-अपने प्रत्याशियों में जोश भरने का काम कर रहे है.

पढ़ें- पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह का चांदी के मुकुट और 51 किलो फूलों से हुआ भव्य स्वागत

वहीं, मगंलवार नगर निकाय चुनाव के नामांकन भरने का आखिरी दिन रहेगा. इसके साथ ही सामवार की शाम तक कांग्रेस और बीजेपी पार्टियां अपनी-अपनी लिस्ट फाइनल कर देंगी. इसलिए मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों की काफी भीड़ रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details