राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग महोत्सव का आगाज, मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले- पर्यटन को बढ़ावा देना है उद्देश्य

डीग में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में पहला डीग महोत्सव का पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. महोत्सव के दौरान मूंछ प्रतियोगिता, कब्बड्डी प्रतियोगिता और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बता दें कि रैली महल गेट स्थित श्री गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजार, लक्ष्मण मन्दिर और नई सड़क होते हुए जल महल परिसर पहुंची.

Bharatpur news , डीग महोत्सव भरतपुर

By

Published : Oct 10, 2019, 10:21 PM IST

डीग (भरतपुर).पर्यटन विभाग के तत्वावधान में पहला डीग महोत्सव का आगाज धूमधाम से हुआ. इस दौरान मुख्यातिथि देवस्थान और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग महोत्सव में दीप प्रज्वलित कर शोभा यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे भी छोड़े.

डीग महोत्सव का हुआ आगाज

महोत्सव में पहुंचे विश्वेन्द्र सिंह का कस्बेवासियों सहित कोंग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती लता खण्डेलवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने चांदी का मुकुट और हार पहनाकर भव्य स्वागत किया. इससे पूर्व जल महल परिसर में स्थित रियासत कालीन मंदिर में पर्यटन मंत्री ने सर्वप्रथम श्री हनुमान जी के दर्शन किए और आरती उतारी. साथ ही पर्यटन विभाग के डायरेक्टर और अतिथियों को अपने पूर्वजों का ओर से लाई गई हनुमान जी की मूर्ति के इतिहास से अवगत कराया.

महोत्सव में राजस्थान भर से पधारे अतिथियों और सांस्कृतिक कलाकारों का स्वागत किया गया. इस दौरान स्काउट गाइड, स्कूली बच्चे, टोंक, निवाई, जयपुर, अजमेर, बारां, उदयपुर सहित राजस्थान प्रदेश से आये कलाकार सहित स्थानीय लोग रैली में शामिल हुए.

पढ़ेंः भरतपुरः रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी ये मांगे

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि डीग महोत्सव मनाने का उद्देश्य डीग में पर्यटन को बढ़ावा देना है, जिससे डीग की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही मंत्री ने कहा कि डीग महोत्सव मनाने का लक्ष्य विश्व और राष्ट्रीय नक्शे पर राजस्थान की संस्कृति, कला और विरासत को लाने का एक प्रयास है.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन मंत्री बनने के बाद हमारा प्रयास पूर्वी राजस्थान में पर्यटन का एक नया सर्किट बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीग महोत्सव पर्यटन की दृष्टि से एक बड़ी पहल की शुरुआत है साथ ही विश्वेन्द्र सिंह ने पर्यटन को राजनीति से परे विकास के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details