डीग (भरतपुर).पर्यटन विभाग के तत्वावधान में पहला डीग महोत्सव का आगाज धूमधाम से हुआ. इस दौरान मुख्यातिथि देवस्थान और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग महोत्सव में दीप प्रज्वलित कर शोभा यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे भी छोड़े.
महोत्सव में पहुंचे विश्वेन्द्र सिंह का कस्बेवासियों सहित कोंग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती लता खण्डेलवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने चांदी का मुकुट और हार पहनाकर भव्य स्वागत किया. इससे पूर्व जल महल परिसर में स्थित रियासत कालीन मंदिर में पर्यटन मंत्री ने सर्वप्रथम श्री हनुमान जी के दर्शन किए और आरती उतारी. साथ ही पर्यटन विभाग के डायरेक्टर और अतिथियों को अपने पूर्वजों का ओर से लाई गई हनुमान जी की मूर्ति के इतिहास से अवगत कराया.
महोत्सव में राजस्थान भर से पधारे अतिथियों और सांस्कृतिक कलाकारों का स्वागत किया गया. इस दौरान स्काउट गाइड, स्कूली बच्चे, टोंक, निवाई, जयपुर, अजमेर, बारां, उदयपुर सहित राजस्थान प्रदेश से आये कलाकार सहित स्थानीय लोग रैली में शामिल हुए.