राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः कामां में दूसरे दिन भी दिखा लॉकडाउन का असर, बाजारों में सन्नाटा - भरतपुर में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. भरतपुर जिले में लोग लॉकडाउन की पालना करते हुए आवश्यक सेवाओं की दुकानों को भी बंद करके अपने-अपने घरों में ही बैठे हैं. वहीं कामां क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों के भी पट नहीं खोले गए. मंदिरों में बिना पट खोले ही आरती की गई.

कामां में  लॉकडाउन, कामां में  कोरोना वायरस, effect of lockdown in kaman, effect of corona virus in bharatpur
कामां में दूसरे दिन भी लॉकडाउन का दिखा असर

By

Published : Mar 23, 2020, 11:21 AM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में सोमवार को भी कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए लॉकडाउन जारी है. राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन कर रखा है. जिसका कामां क्षेत्र की लोग लॉकडाउन की पालना करते हुए आवश्यक सेवाओं की दुकानों को भी बंद करके अपने-अपने घरों में ही बैठे हैं. वहीं कामां क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों के भी पट नहीं खोले गए. मंदिरों में बिना पट खोले ही आरती की गई. पुलिस के अधिकारियों सहित एसडीएम और तहसीलदार भी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं.

कामां में दूसरे दिन भी लॉकडाउन का दिखा असर

कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि, राज्य सरकार सहित उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अनुपालना में सोमवार को कामां कस्वा में सुबह से ही लोग लॉकडाउन करके कोरोना वायरस को भगाने के लिए क्षेत्र के लोग प्रयासरत हैं. कामां क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को सरकार और उच्च अधिकारियों के खोलने के निर्देश हैं, लेकिन कामां क्षेत्र की जनता पूरे तरीके से जनता कर्फ्यू का पालन कर रही है और अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर अपने-अपने घरों में बैठे हैं.

पढ़ें.राजस्थानः बच्चे, बूढ़े और जवान कोरोना की इस जंग में सरकार के साथ, कुछ इस तरह किया कर्मवीरों का सम्मान

भरतपुर जिला कलेक्टर ने शनिवार को 3 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद से ही कामां क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं और अपने अपने घरों के अंदर ही हैं. रविवार को कामा क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया. लोगों ने इसका पूर्ण समर्थन किया. सुबह ही एसडीएम मनीष कुमार, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत सहित थाना अधिकारी धर्मेश दायमा अपनी-अपनी गाड़ियों से कामां कस्बा में निकल गए. गाड़ियों में लगे माइक से लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की अपील कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details