भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना इलाके में रविवार को एक खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. जब ग्रामीण खेत में काम करने के लिए गए तो उन्होंने जैसे ही शव को देखा वैसे ही उन्होंने इसकी सूचना चिकसाना थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली और तब जाकर शव की शिनाख्तगी की गई. वहीं, मृतक युवक जितेंद्र के मुंह पर गोली लगी हुई थी.
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक चिकसाना थाना इलाके के पिपला चौकी के पास एक खेत में 25 साल के युवक का शव पड़ा हुआ था. जब किसान अपने खेतों में काम करने के लिए गए तो उन्होंने शव को पड़ा देखा शव के मुंह पर गोली लगी हुई थी. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत चिकसाना थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.