राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनलाइन किस्म में हुए परिवर्तन का किया गया है शुद्धीकरण - एसडीएम - कामां पंचायत समिति

भरतपुर की कामां पंचायत समिति और सांड घर की भूमि की ऑनलाइन टेक्निकल और लिपिकीय त्रुटि की वजह से किस्म में बदलाव हो गया था. जिसका तहसीलदार से जांच रिपोर्ट आने के बाद शुद्धिकरण किया गया है. मंगलवार को उसकी ऑनलाइन किस्म दर्शाई गई है.

bharatpur news, Kaman Panchayat Samiti
ऑनलाइन किस्म में हुए परिवर्तन का किया गया है शुद्धीकरण

By

Published : Jun 2, 2021, 5:26 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां पंचायत समिति और सांड घर की भूमि की ऑनलाइन टेक्निकल और लिपिकीय त्रुटि की वजह से किस्म में बदलाव हो गया था. जिसका तहसीलदार से जांच रिपोर्ट आने के बाद सोमवार शाम को शुद्धिकरण किया गया है. मंगलवार को उसकी ऑनलाइन किस्म दर्शाई गई है.

ऑनलाइन किस्म में हुए परिवर्तन का किया गया है शुद्धीकरण

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति के विकास अधिकारी केके जैमन की ओर से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि पंचायत समिति की भूमि की ऑनलाइन किस्म में बदलाव हो गया है जिसके शुद्धिकरण किया जाना है जिसके संदर्भ में कामां तहसीलदार चतरुमल मीणा को मामले की जांच सौंपी गई थी. जिसके बाद तहसीलदार ने सोमवार को जांच रिपोर्ट प्रेषित की गई जिसमें अवगत कराया गया कि मूल रिकॉर्ड के साथ कोई छेड़खानी नहीं की गई है.

मूल रिकॉर्ड में खातेदारी कामां पंचायत समिति और सांड घर ही दर्ज है. कुछ दिनों से तहसील को ऑनलाइन किया गया है, जिस वजह से टेक्निकल प्रॉब्लम एवं लिपिकीय त्रुटि की वजह से ऑनलाइन किस में परिवर्तन हो गया था. जिसके बाद तहसीलदार को ऑनलाइन किस्म में शुद्धिकरण के निर्देश दिए थे.

पढ़ें-मंत्री जी पहुंचे थे शिलान्यास करने, लगने लगे मुर्दाबाद के नारे, जानिए फिर क्या हुआ

मंगलवार को तहसीलदार चतुरमल मीणा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पंचायत समिति कामां के नाम दर्ज कस्बा नंबर 3 के आराजी खसरा नंबर 676, 677 ,678 679 एवं 681 में वर्णित भूमि और राज्य सरकार के नाम दर्ज सिवायचक भूमि आराजी खसरा नंबर 675 की किस्म में शुद्धीकरण कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन किस्म में हुए परिवर्तन के बाद भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए थे लेकिन अब शुद्धिकरण के बाद आरोप-प्रत्यारोप के दौरों में विराम लग गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details