कामां (भरतपुर).कोसी रोड ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को पकड़कर जमकर कार सवार की पिटाई कर दी. जिससे कार सवार भी घायल हो गया. सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
लोगों की समझाइश करवा कार सवार घायल व्यक्ति और बाइक सवार घायल को लोगों से छुड़ाकर कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र आजाद 20 साल उत्तर प्रदेश के शेरगढ़ तहसील गांव हुसैनी का निवासी है. अपनी बाइक पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर के पास से गुजर रहा था. तभी सामने से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रोककर चालक की जमकर धुनाई कर दी.