राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, लोगों ने कर दी पिटाई

कामां में बाइक और कार सवार के बीच टक्कर का मामला सामने आया है. इस टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. इसे देखकर आस-पास के इलाकों से भीड़ जमा हो गई और कार चालक की जमकर पिटाई कर दी.

कामां भरतपुर न्यूज, कार बाइक टक्कर न्यूज कामां , kama bharatpur news, transport nagar bharatpur news

By

Published : Aug 30, 2019, 12:44 PM IST

कामां (भरतपुर).कोसी रोड ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को पकड़कर जमकर कार सवार की पिटाई कर दी. जिससे कार सवार भी घायल हो गया. सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर

लोगों की समझाइश करवा कार सवार घायल व्यक्ति और बाइक सवार घायल को लोगों से छुड़ाकर कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र आजाद 20 साल उत्तर प्रदेश के शेरगढ़ तहसील गांव हुसैनी का निवासी है. अपनी बाइक पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर के पास से गुजर रहा था. तभी सामने से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रोककर चालक की जमकर धुनाई कर दी.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः टिड्डी की चपेट में फसलें, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. यहां काफी देर तक लोगों की समझाइश करने के बाद कार चालक को छुड़ाकर कामा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही कार चालक का मेडिकल भी कराया गया. जिसमें कार चालक शराब के नशे में धुत पाया गया. घायल बाइक सवार को हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कामां अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवा कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details