कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सहित जिला कलेक्टर के निर्देशों की अनुपालना में उपखंड स्तरीय प्रशासन बेहद ही गंभीर और सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते विदेश से आए व्यक्तियों को प्रशासन में चिन्हित कर कामां स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों से परीक्षण कराने के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भिजवा दिया गया है. साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों को भी चिकित्सा विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं.
उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. जिसके चलते राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के आदेशों की अनुपालना में अन्य देशों से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें तुरंत प्रभाव से कामां के राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भिजवाया जा रहा है.
जिसके चलते ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा को कंट्रोल रूम स्थापित करने और राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों की टीम गठित करने के निर्देश दिए गए थे. जिनके द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया है. साथ ही कामां के राजकीय अस्पताल में एक स्पेशल बार्ड का भी गठन कर दिया है. विदेशों से आने वाले करीब 16 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है.
जिनका राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें राजकीय एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. वहीं जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. उन पर भी चिकित्सा विभाग विशेष निगरानी बनाए हुए हैं. साथ ही मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन बेहद ही गंभीर है, जो क्षेत्र में सर्वे रिपोर्ट तैयार कर पल-पल की अधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत करा रहे हैं.
विधायक की सराहनीय पहल, मंदिर और मस्जिदों में निशुल्क वितरित कराए मास्क
भरतपुर के कामां से कांग्रेसी विधायक जाहिदा खान कोरोना वायरस जैसे संक्रामक को लेकर बेहद ही गंभीर नजर आ रही हैं. जिसके चलते उन्होंने कामां क्षेत्र के मंदिरों और मस्जिदों में निशुल्क मास्क भिजवाए हैं. साथ ही सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भरतपुर जिला कलेक्टर को एक लाख रुपए अपने निजी कोष से दिए गए हैं. जिससे सैनिटाइजर खरीदकर आम लोगों को उपलब्ध कराई जा सकें.