डीग.कामां मेवात क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी में लोग हीटर और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं, लेकिन पुलिस जंगल और पहाड़ों में बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रही है. कामां डीएसपी देशराज कुलदीप के नेतृत्व में कामां और जुरहरा पुलिस सहित डीएसटी टीम ने कामां के आधा दर्जन से अधिक गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाकर दो मामले के आरोपियों को जुरहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही दो आरोपियों को कामां पुलिस ने हिरासत में लिया है.
कामां थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर कामां डीएसपी देशराज कुलदीप के नेतृत्व मे कामां और जुरहरा थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें कामां क्षेत्र के टायरा, इन्दौली, नंदेरा, अकाता गांव में सर्च ऑपरेशन चला कर पुलिस पर हमले के आरोपी सहित विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें दो संदिग्धों को पकड़ा गया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही जुरहरा थाना क्षेत्र के वांछित आरोपियों की तलाश के लिए सहसन गांव सहित अन्य गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें अलग-अलग दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जुरहरा थानाधिकारी महेश मीणा ने बताया कि अल्ली उर्फ अली मौहम्मद पुत्र कल्लू मेव निवासी सहसन थाना जुरहरा को रविवार को उसके मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है.