कामां (भरतपुर). ब्रज क्षेत्र के धार्मिक और लोगों की आस्था का केंद्र भूडाका गांव स्थित भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ास्थली चरण पहाड़ी मंदिर पर इन दिनों असामाजिक तत्वों का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां साधु संतों से अभद्र व्यवहार करते हुए पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं असामाजिक तत्व मंदिर के बोर्ड को उखाड़ कर ले गए. जिससे लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
चरण पहाड़ी मंदिर के संत गौरी शंकर बाबा ने बताया कि मंदिर चरण पहाड़ी भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ास्थली स्थलीय है. जहां भगवान श्री कृष्ण ने अनेकों लीलाएं की थी. मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण के पदचिन्ह मौजूद हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मंदिर पर असामाजिकतत्व पहुंचते हैं और मंदिर पर लगे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं. मना करने पर साधु संतों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. वहीं मंदिर के रास्ता दर्शाने वाले बोर्ड को भी असामाजिकतत्व उखाड़ कर ले गए हैं. जबकि मलमास में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा चल रही है.