डीग (भरतपुर). शहर में रविवार देर रात मुख्य बाजार स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में दसवां खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया गया. कस्बेवासियों की ओर से श्री श्याम महोत्सव के तहत श्री श्याम प्रभू खाटू नरेश की भजन संध्या का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भरतपुर नगर निगम के महा पौर शिवसिंह भौट उपस्थित रहें. कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन किया.
पढ़ेंः डूंगरपुर में डेढ़ महीने पहले लापता युवक की हुई थी हत्या, शव बरामद...आरोपी भाई गिरफ्तार
कार्यक्रम के व्यवस्थापक विनोद डगिया ने बताया की कार्यक्रम में आकर्षक झांकी, अलौकिक श्रृंगार, इत्र-पुष्प वर्षा के साथ मोहन रेवाड़ी का भव्य दरबार सजा. अलग-अलग स्थानों से आए भजन गायक, भजन संध्या के मुख्य आकर्षक का केंद्र रहें. कानपुर से त्रिभुवन, मथुरा से अचल, कोलकाता से शैलेश शर्मा, दिल्ली से संगीता राठौर, आगरा से भाले सांवरिया और भरतपुर की कुमारी काव्या ने भजनों की प्रस्तुति दी.