राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Teacher weds student in Bharatpur: ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 40 साल के टीचर को हुआ 20 साल की स्टूडेंट से प्यार, भागकर की कोर्ट मैरिज - Teacher fall in love with student in Bharatpur

भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र के जनूथर गांव में एक 40 साल के टीचर ने 20 साल की स्टूडेंट से शादी कर ली है. टीचर को ट्यूशन पढ़ाते समय अपनी स्टूडेंट से प्यार हो गया (Teacher fall in love with student in Bharatpur) था. दोनों ने भागकर शादी कर ली है. लड़की के परिजनों ने साथ चलने की मिन्नतें की, लेकिन वह टीचर के साथ चली गई.

Teacher weds student in Bharatpur
टीचर ने स्टूडेंट से की शादी

By

Published : Feb 10, 2022, 6:36 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग थाना क्षेत्र में एक 40 साल का टीचर अपनी 20 साल की स्टूडेंट को लेकर भाग गया. बुधवार को दोनों भरतपुर के SDM ऑफिस में पेश हुए और अपनी मर्जी से भागने का बयान दिया. उन्होंने अजमेर में शादी कर ली. परिजनों ने लड़की को अपने साथ ले जाने की काफी मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं मानी और टीचर के साथ ही चली गई.

मामला डीग थाना इलाके के जनूथर गांव का है. गांव के एक कॉलेज में 40 साल का सतवीर अंग्रेजी विषय पढ़ाता था. साल 2016 में शिवानी के पिता का संपर्क सतवीर से हुआ. जिसके बाद शिवानी के पिता ने साल 2017 में सतवीर से ट्यूशन लगा दी. टीचर शिवानी को पढ़ाने के लिए अपने गांव ऐचेरा थाना नदबई से रोजाना जनूथर गांव आता. करीब एक साल पहले टीचर ने कॉलेज में पढ़ाना बंद कर दिया, लेकिन उसके बाद भी शिवानी को पढ़ाने के लिए उसके घर जाया करता था. छात्रा को पढ़ाते-पढ़ाते टीचर प्रेम में पड़ गया.

पढ़ें:जोधपुर: फेल करने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म करता रहा टीचर, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

दोनों ने अजमेर कोर्ट में की शादीःसतवीर, शिवानी के परिवार वालों के इतना करीब आ गया कि वह उनकी हर तरह की सहायता करने लगा. इसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया. सतवीर के दो भाई हैं. वह सबसे बड़ा है. सतवीर के भाइयों की शादी नहीं हुई है. शिवानी जनवरी में अपनी बुआ के बुद्ध की हाट इलाके में स्थित घर पर रहने के लिए आ गई. शिवानी और सतवीर ने वहीं से भागने का प्लान बनाया. सतवीर भरतपुर पहुंचा और दोनों 21 जनवरी को भाग गए. दोनों ने अजमेर कोर्ट में शादी कर (Teacher marry student in court) ली.

पढ़ें:Jodhpur Crime News : टीचर ने छात्रा के अश्लील फोटो लेकर पिता को किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज

शिवानी के फूफा ने गुमशुदगी का करवाया मामला दर्जःशिवानी के जाने के बाद उसके फूफा ने मथुरा गेट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. सतवीर और शिवानी बुधवार को भरतपुर SDM के सामने पेश हुए. जहां दोनों के पुलिस के सामने बयान दिए. दोनों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वे अपनी मर्जी से भागे थे और अब साथ रहना चाहते हैं. जैसे ही लड़की के परिजनों को शिवानी के आने का पता लगा, वे भी SDM ऑफिस पहुंच गए. शिवानी के पिता और उसके परिजनों ने शिवानी को साथ ले जाने के लिए काफी मिन्नतें कीं, लेकिन वह नहीं मानी और वह सतवीर के साथ चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details