राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिटायर्ड शिक्षक ने घर में मास्क बना उपजिला कलेक्टर को सौंपे, कोरोना पर कविता भी लिखी - bharatpur news

भरतपुर के डीग में रिटायर्ड शिक्षक चंद्रभान शर्मा ने घर पर बने मास्क उप जिला कलेक्टर सुमन देवी और तहसीलदार सोहन सिंह नरुका को सौंपे. कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उन्हें मास्क बनाने की प्रेरणा मिली.

डीग भरतपुर न्यूज, bharatpur news
रिटायर अध्यापक चंद्रभान शर्मा ने वितरित किए 71 मास्क

By

Published : Apr 29, 2020, 3:55 PM IST

डीग (भरतपुर). कोरोना महामारी के चलते उपखंड क्षेत्र के गांव अऊ निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्रभान शर्मा ने घर पर बनाये 71 मास्क उप जिला कलेक्टर सुमन देवी और तहसीलदार सोहन सिंह नरुका को सौंपे.

बता दें कि शिक्षक चंद्रभान शर्मा ने घर पर स्वयं सिलाई मशीन से सिलकर सूती कपड़े के मास्क बनाये हैं. शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के इस संकटकाल में उन्हें मास्क बनाने की प्रेरणा मिली है. उन्होंने कहा कि वह कोरोना महामारी समाप्ति होने तक मास्क बनाने का कार्य आगे भी जारी रखेंगे.

पढ़ें:सीबीएसई : लॉकडाउन के बाद ली जाएंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

शिक्षक होने के साथ शर्मा कवि हैं, जिन्होंने कोरोना हारेगा, बचाव ही सुरक्षा नामक शीर्षक पर अधिकारियों के समक्ष कविता सुनाई, जिस पर अधिकारियों ने उनके द्वारा कोरोना पर लोगों को प्रेरणादायक कविता सुनाने और 69 की उम्र में सृजनात्मक कार्य के साथ स्वावलंबी होना सराहनीय कार्य बताया. इस मौके पर नायब तहसीलदार सीमा बघेल भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details