भरतपुर.शहर के जनाना अस्पताल के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने बुधवार देर रात को एक चाय बेचने वाले व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में चाय विक्रेता के पैर में गोली लगी है. घायल चाय वाले का आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के समय घायल नशे की हालत में था. इसलिए पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पायी है.
प्रथम दृष्टया मामला आपसी झगड़े का लग रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में कर रही है. सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात शहर के महिला अस्पताल के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने चाय की दुकान चलाने वाले नीटू वैश्य को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. वैश्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. व्यक्ति के पैर में घाव है. पुलिस घटना की जांच की जा रही है.
पढ़ें.Firing on Police : अपराधियों के अड्डों पर पुलिस की दबिश, कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, जानें पूरा मामला
घायल चायवाला की बहन सीमा ने बताया कि वह घर के ऊपर वाली मंजिल में थी. नीचे गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी तो वो दौड़ कर नीचे आई. पार्षद और अन्य लोग घायल नीटू को अस्पताल ले गए. गली में खून बिखरा पड़ा था. उधर लोकल पार्षद ने चायवाले नीटू को अस्पताल पहुंचा कर पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे किए हैं. उधर घटना के समय घायल चायवाला नशे की हालत में था. उस वजह से चाय वाला पुलिस को कुछ भी बता नहीं पाया. पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने की जुगत में लगी है.
प्रथम दृष्टया यह आपसी झगड़े का मामला प्रतीत हो रहा है. घटना की सूचना पाकर एडिशनल एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी देर रात अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से बातचीत कर घायल की जानकारी ली. पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है.