राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बेकाबू टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत - bharatpur accident news

भरतपुर में एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में घायल टैंकर चालक का आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news, tanker hit the bike, रोड एक्सीडेंट
टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर

By

Published : Jan 2, 2020, 2:28 PM IST

भरतपुर.जिले के गुंडवा गांव के पास बुधवार देर रात एक टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव जिला आरबीएम अस्पताल में रखवाया. जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर

पुलिस के मुताबिक गुंडवा गांव के पास गोविंद नाम का व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव सोगर जा रहा था. इतने में पीछे से एक ऑयल टैंकर तेज रफ्तार में आया. तेज रफ्तार में होने से टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद टैंकर ने बाइक को ट्क्कर मार दी. टैंकर की टक्कर से बाइक सवार गोविंद दूर जा गिरा. वहीं इस दुर्घटना में टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद राहगीरों ने इस घटना की सूचना सेवर थाना को दी.

यह भी पढे़ं. विपक्ष लाशों पर रोटियां सेंक रहा हैः मंत्री सुभाष गर्ग

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टर्स ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल टैंकर चालक का इलाज जारी है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. इस दुर्घटना में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details