डीग (भरतपुर). ग्रामीण और पंचायती राज विभाग के आयुक्त ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने ने निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में भरतपुर के डीग कस्बे में भी अधिकारी गांव-गांव जाकर मनरेगा के तहत हो रहे कामों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुमन देवी और ग्राम विकास अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इन अधिकारियों ने पंचायत समिति की समस्त 37 ग्राम पंचायतों में सघन निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया.
ग्राम विकास अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश पर निरीक्षण किया गया. जिसमें मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का सघनता से अवलोकन किया गया. साथ ही मनरेगा से जुड़े अधिकारियों को मजदूरों की समस्याओं को निवारण करने को कहा गया.