राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैलारा चौराहे पर सूरजमल की प्रतिमा लगाने की मांग, धरने पर बैठे ग्रामीण

भरतपुर में नदबई के बाईपास के चौराहों पर प्रस्तावित अलग-अलग प्रतिमाओं को लेकर सरपंच संघ और पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए.

bailara circle Villagers sitting on dharna
बैलारा चौराहे पर सूरजमल की प्रतिमा लगाने की मांग

By

Published : Apr 9, 2023, 7:41 AM IST

बैलारा चौराहे पर सूरजमल की प्रतिमा लगाने की मांग

भरतपुर/नदबई. उपप्रधान भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व पंचायती राज जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण डहरा रोड बैलारा बाईपास चौराहे पर शनिवार को धरने पर बैठ गए. इनकी मांग है कि कस्बे के कई चौराहों पर महापुरुषों की मूर्ति नगरपालिका नदबई की तरफ से स्थापित कराए जाने के निर्णय में संशोधन किया जाए.

उपप्रधान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के डहरा रोड चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर, नगर रोड पर भगवान परशुराम और कुम्हेर रोड बाईपास चौराहे पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापना का कमेटी द्वारा जन भावनाओं को ध्यान मे रखे बिना ही निर्णय कर लिया गया है. उपप्रधान भूपेंद्र सिंह और पंचायती राज जनप्रतिनिधि सहित धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग है कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति की स्थापना डहरा रोड, बाइपास चौराहे पर स्थापित की जावे. जिससे जनभावनाओं एवं आम लोगों मे भाईचारा बना रहे.

धरने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह, ग्रामीण सीओ नीतिराज सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे पंचायती राज जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन पंचायती राज जनप्रतिनिधि और ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.

पढ़ें :महाराजा सूरजमल के सामने मुगलों और अंग्रेजों ने भी टेके थे घुटने, भरतपुर के लोहागढ़ पर कब्जा करना दुश्मनों के लिए रह गया ख्वाब

बता दें कि कस्बे के कई चौराहों पर महापुरुषों की मूर्ति नगरपालिका नदबई की तरफ से स्थापित कराए जाने के निर्णय के बाद उसमें संशोधन की मांग को लेकर सरपंच संघ और उपप्रधान भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पूर्व में ही मुख्य बाजार में स्थापित होने के बारे में बताते हुए बैलारा बाईपास चौराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने से समाज को दो वर्ग में बांटने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details