कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र की गुडगांव कैनाल की वितरिकाओं व माइनर को पक्का करने की महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने हेतु राज्य सरकार की ओर से RWSLIP योजना के तहत करीब एक साल पहले खंड कार्यालय में स्थापित किया था. जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके लेकिन कार्यालय में तैनात अधिकारी कार्यालय से काफी लंबे समय से नदारद चल रहे हैं. ऐसे में आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
इसी के तहत ऐसा ही एक मामला अधीक्षण अभियंता राकेश गुप्ता की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान सामने आया है. जिसमें कार्यालय के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित पाए गए हैं. साथ ही वे उपस्थिति रजिस्टर को भी अपने साथ ले गए हैं. जिसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों का बयान लेकर जांच की गई.
अधीक्षण अभियंता राकेश गुप्ता ने बताया कि कामां विधायक जाहिदा खान के प्रयास से राज्य सरकार की ओर से गुडगांवा कैनाल की वितरिकाओं व मइनरों को पक्का करने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार की ओर से RWSLIP योजना के तहत कामां में खंड कार्यालय करीब एक वर्ष पहले खोला गया था.
जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर लाभ मिले लेकिन कार्यालय खुलने के बाद से ही अधिशासी अभियंता सहित अन्य कर्मचारी कभी-कभी आने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तो कार्यालय में 3 सहायक अभियंता ही मौजूद मिले. जबकि अधिशासी अभियंता कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए.