राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां में जल संसाधन विभाग खंड कार्यालय एक साल में भी नहीं हुआ स्थापित, निरीक्षण में अधिशासी अभियंता मिले नदारद - RWSLIP scheme

भरतपुर में शनिवार को अधीक्षण अभियंता राकेश गुप्ता व अधिशासी अभियंता आरडी शर्मा की ओर से खंड कार्यालय कामां का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारी अधिकारियों के बयान दर्ज कर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कामां में अधीक्षण अभियंता ने किया खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

By

Published : Oct 31, 2020, 1:52 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र की गुडगांव कैनाल की वितरिकाओं व माइनर को पक्का करने की महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने हेतु राज्य सरकार की ओर से RWSLIP योजना के तहत करीब एक साल पहले खंड कार्यालय में स्थापित किया था. जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके लेकिन कार्यालय में तैनात अधिकारी कार्यालय से काफी लंबे समय से नदारद चल रहे हैं. ऐसे में आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.

कामां में अधीक्षण अभियंता ने किया खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

इसी के तहत ऐसा ही एक मामला अधीक्षण अभियंता राकेश गुप्ता की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान सामने आया है. जिसमें कार्यालय के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित पाए गए हैं. साथ ही वे उपस्थिति रजिस्टर को भी अपने साथ ले गए हैं. जिसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों का बयान लेकर जांच की गई.

अधीक्षण अभियंता राकेश गुप्ता ने बताया कि कामां विधायक जाहिदा खान के प्रयास से राज्य सरकार की ओर से गुडगांवा कैनाल की वितरिकाओं व मइनरों को पक्का करने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार की ओर से RWSLIP योजना के तहत कामां में खंड कार्यालय करीब एक वर्ष पहले खोला गया था.

जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर लाभ मिले लेकिन कार्यालय खुलने के बाद से ही अधिशासी अभियंता सहित अन्य कर्मचारी कभी-कभी आने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तो कार्यालय में 3 सहायक अभियंता ही मौजूद मिले. जबकि अधिशासी अभियंता कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए.

पढ़ें:भरतपुर: कामां में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत छापामार कार्रवाई, मिलावट करने वालों में मचा हड़कंप

इसके बाद अधिशासी अभियंता को फोन पर संपर्क किया गया और उपस्थिति रजिस्टर के बारे में पूछा गया तो फोन पर कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिला. जिसके बाद कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर की तलाश की गई लेकिन कार्यालय में भी रजिस्टर नहीं मिला. जिसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारी अधिकारियों के बयान दर्ज कर रिकॉर्ड को जप्त कर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी.

एक साल में नहीं हुआ कार्यालय स्थापित...

राज्य सरकार की ओर से करीब एक साल पहले कामां में खंड कार्यालय खोल दिया गया लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कार्यालय स्थापित नहीं किया गया है. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में ही संबंधित अधिकारी बैठकर अपने कार्य की खानापूर्ति करते थे और अपनी उपस्थिति रजिस्टर भी अपने साथ रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details